बगहा, नवम्बर 14 -- मैनाटाड़।एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पकुहवा गांव में सियार के काटने से दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये।घटना शुक्रवार की सुबह की है। घायलों में पश्चिम पकुहवा के डोमा पासवान की पत्नी पूनम देवी, विजय चौधरी का पुत्र जयशंकर कुमार और पूर्वी पकुहवा के रामधारी राम की पत्नी पानकली देवी शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया।सभी घायल शुक्रवार की सुबह खेत की तरफ गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...