आजमगढ़, सितम्बर 16 -- दीदारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी छात्र की सियार के काटने के बाद सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीण चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गद्दोपुर बाजार में सड़क पर उतर गए और चक्का जाम कर दिया। फूलपुर एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर एक घंटे बाद किसी तरह से जाम को समाप्त कराया। दीदारगंज थाने के बिहटा गांव निवासी 13 वर्षीय आदर्श पुत्र मोहन चौथी कक्षा का छात्र था। वह 24 अगस्त को किसी काम से घर के बाहर निकला था। रास्ते से जा रहा था कि उसे सियार ने काट लिया । परिजन उसे दीदारगंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर भरोसा दिलाया कि कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। बालक यहीं से ठीक हो जाएगा। ...