औरैया, नवम्बर 6 -- जरुहौलिया गांव के खेतों में दो भाइयों पर हुए सियार के अचानक हमले के बाद गुरुवार को वन विभाग की टीम ने व्यापक सर्च अभियान चलाकर इलाके का स्थलीय सर्वेक्षण शुरू किया। घटना ने स्थानीय निवासियों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। प्रशासन ने कहा है कि इस घटना की पूरी तरह से गहन जांच की जा रही है। बुधवार सुबह गांव से लगभग एक किमी दूर खेत पर काम कर रहे सुंदरलाल के पुत्र 38 वर्षीय सुशील कुमार तथा उनके ममेरे भाई 22 वर्षीय रोहित पुत्र नाथूराम पर अचानक झाड़ियों से निकला सियार टूट पड़ा। दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों की आवाजाही और हल्ला-गुल्ला सुन सियार झाड़ियों में भाग गया। परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय पहंुचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें टिटनेस, रैबीज वैक्सीन व रैबीज सीरम देकर प्राथमिक उपचार दिया। चिक...