गिरडीह, दिसम्बर 2 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत टाटो निवासी परमेश्वर महतो को सोमवार अहले सुबह सियार ने काट लिया लेकिन जरूरी दवा अस्पताल में नहीं रहने की वजह से उन्हें बाहर में निजी मेडिकल दुकान से ढाई हजार में दवा खरीदनी पड़ी। जानकारी देते हुए बनवारी महतो ने बताया कि पिताजी को सियार ने काट लिया था। जब उन्हें बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए तो वहां दो इंजेक्शन लगाया गया परन्तु कहा गया कि एक जो जरुरी इंजेक्शन है वह अस्पताल में नहीं है। उसे बाहर से लेना पड़ेगा, नहीं तो धनबाद जाना पड़ेगा। जिसके बाद बरमसिया स्थित निजी मेडिकल से ढाई हजार रुपए में इंजेक्शन खरीदकर लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो जरुरी दवा अस्पताल में होनी चाहिए वह है ही नहीं तो सरकारी अस्पताल होने का क्या फायदा। बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर...