मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोमा में शनिवार को सियारी नदी में नहाने उतरी राजकुमार साह की सात वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी लापता हो गई। उसके साथ गए अन्य बच्चे बाहर निकल गए, जबकि शिवानी नदी की तेज धार में बह गई। ग्रामीणों ने नदी में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बच्ची का अता-पता नहीं चला। मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने काफी देर तक नदी में खोजबीन की। शाम होने की वजह से टीम नदी से निकल गई। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि रविवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम नदी में उतरेगी। शिवानी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पैक्स अध्यक्ष मिंटू यादव ने बताया कि लापता बच्ची काफी चंचल व होनहार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...