मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- गायघाट (मुजफ्फरपुर), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोमा में रविवार की शाम करीब पांच बजे सियारी नदी में डूबने से महिला सहित दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। लोमा मुरली कोठा निवासी 23 वर्षीया आशा कुमारी अपनी दो साल की बेटी सरस्वती कुमारी व एक साल की राधिका कुमारी को लेकर नदी में कपड़े धोने गई थी। दोनों बच्चियों को नदी किनारे बैठाकर कपड़ा धो रही थी। इसी दौरान दोनों खेलते-खेलते नदी में गिर गई, जिसे बचाने के लिए आशा नदी में उतर गई। अधिक गहराई में चले जाने से तीनों की डूबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर हरेंद्र मांझी व अन्य की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकलवाया। आशा के भैंसुर सुनील मांझी ने पुलिस को बताया कि परिवार सहित टोले के लोग कटरा गए हु...