सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी,हिंसं। जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद चार्य स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का दिव्य प्रवचन चल रहा है। सीता प्रेक्षागृह जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम में कथा के दूसरे दिन मंगलवार को जगत जननी माता सीता जी के पुनौरा में प्राकट्य पर विस्तार से कथा सुनाई। जगतगुरु ने कहा माता सीता की प्राकट्य भूमि पुनौराधाम में कथा जानकी जी की कृपा से होती है। प्रथम आचार्या, बहुरानी एवं जगत जननी माता सीता की कृपा से सोलहवें वर्ष कथा हो रही है। मिथिला का सत्कार व आदर भाव अद्वितीय प्रेम प्रतीक है। इसलिए प्रतिवर्ष कथा कहने आता हूं। मिथिला के प्रेम से बंधकर श्रीराम कथा सुना रहा हूं। अवध के नाते गुरु गोत्रि हूं इस नाते सीता जी बड़ी बहुरानी हैं। भगवान राम विश्वामित्र के यज्ञ रक्षा में ताड़का सुबाहु व...