लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने गणेश प्रसाद शाह के सहयोग से शनिवार को तकरोही के मायानगर स्थित चंद्रशेखर आजाद बाल विद्या मंदिर में 220 लोगों को फल व फ्रूटी बांटी। इंदिरानगर के मानस इन्क्लेव निवासी गणेश प्रसाद ने अपनी पत्नी स्वर्गीय माधुरी शाह की पुण्यतिथि पर फल व फ्रूटी वितरण कराया। इस मौके पर ट्रस्ट के स्वयंसेवक, गणेश प्रसाद शाह, ऋषि शाह, डॉ. सिद्धार्थ शाह, आदिल शाह, विद्यालय के प्रबंधक संतोष वर्मा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ट्रस्ट के जिम्मेदारों ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से सियाराम की रसोई संचालित की जाती है। जिसमें जनसहयोग से प्रतिदिन निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन आदि दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...