गाजीपुर, सितम्बर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा पुलिस की पिटाई से सियाराम उपाध्याय की मौत हो गयी थी। अब सियाराम उपाध्याय को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को छात्रनेता सहित समाजसेवियों सरजू पाण्डेय पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेताआों ने स्व: सियाराम को न्याय दो , स्व: सियाराम के हत्यारे पुलिस कर्मी को गिरफ्तार करो, पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करो के नारों के साथ डीएम के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौपा। छात्रनेताओं ने मांग किया कि सियाराम को बेरहमी से पीटकर जिन पुलिसकर्मी ने हत्या की है। उन पर अबतक प्रथम आपराधिक सूचना तक नहीं दर्ज नहीं किया गया है। उन्होने मांग किया कि स्व: सियाराम के भाई को सरकार नौकरी दे एवं उनके वृद्ध माता पिता को 50 लाख रुपया जीवकोपार्जन के लिए दिया जाए। इस दौरान डा. शम्मी सिंह, शशांक ...