गिरडीह, जून 7 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। शुक्रवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर सियाटांड़ में एचपी का भगवान कुबेर अन्नपूर्णा फ्यूल पेट्रोल पंप का शुभ उद्घाटन किया गया। पंप का उद्घाटन पूर्व मुखिया गुणवती देवी व पूर्व जिप सदस्य किरण वर्मा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। वहीं डीलर भागीरथ महतो के सौ वर्षीय पिता जगदीश महतो ने भी पंप के एक मशीन का उद्घाटन फिता काटकर किया। बताते चलें कि नवडीहा ओपी क्षेत्र का यह पहला पेट्रोल पंप है। क्षेत्र में एक भी पंप नहीं रहने के कारण विशेष कर किसानों, बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर संचालित वाहनों को पेट्रोल डीजल लेने के लिए दस किलोमीटर दूर चतरो व छोटकी खरगडीहा तक का सफ़र करना पड़ता था, जो ऐसा करने में सक्षम नहीं होते उन्हें स्थानीय स्तर पर खुले में बिक रहे तेल वाहनों में भरवाना पड़ रहा...