मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। शहर के प्रशांत नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल एवं कॉलेज की ओर से सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात एयर वॉरियर्स बेस कैंप कमांडर को राखियां भेजी गयी हैं। वॉरियर्स के लिए बहनों ने संदेश भी भेजा है। प्रशांत नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल एवं कॉलेज ने इस राखी को देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रतीक के तौर पर भेजा है। कॉलेज की ओर से हर साल सैनिकों के लिए राखियां भेजी जाती रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...