नई दिल्ली, जुलाई 16 -- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अब उनकी बेटी के नाम के अनाउंसमेंट का लोगों को इंतजार है। इस बीच इंटरनेट पर कुछ लोग नाम के सजेशन भी देने लगे हैं। लोग सिद्धार्थ और कियारा के नाम को मिलाकर नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें सिया, काशी जैसे कई सारे नाम सामने आए हैं।लोगों ने सजेस्ट किए ये नाम कियारा आडवाणी के मां बनने के बाद लोग इंटरनेट पर कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि आलिया, सिद्धार्थ और वरुण धवन, करण जौहर के तीनो स्टूडेंट्स को बेटी हुई। वहीं लोगों ने सिड-कियारा की बेटी के नाम भी सजेस्ट करने शुरू कर दिए हैं। फिल्मी ज्ञान के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है कि क्या नाम हो सकता है सिड और कियारा की बेबी गर्ल का। इस पर कियारा की एक फैन ने लिखा है, सियारा। एक ने ...