पलामू, अक्टूबर 27 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी के सियरभुक्का मोहल्ला में थाना को बटाने नदी तक के रोड के गड्ढे को भरकर मोटरेबल बना दिया गया है। रास्ते में लगी हुई गंदगी को भी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से हटवाया है। इसके कारण रविवार को छठ व्रतियों को घाट तक जाने में काफी सहुलियत हुई। मोहल्ले के निवासियों ने कहा कि जिस तत्परता से सड़क की मरम्मत नगर प्रशासन ने करवाया है उसी तत्परता से रोड भी बनवा दे। मोहल्ले की नाली बनवाने तथा स्ट्रीट लाईट लगवाने की दिशा में पहल करें। लोगों ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार के अपनी विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से प्रशासन का ध्यान खींचा था जिसका सकारात्मक परिणाम निकला है। हिन्दुस्तान अखबार धन्यवाद का पात्र है। हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय से सटे वार्ड-दो का सियरभुक्का मोहल्ले में मेन रोड की मरम्मत एवं...