कन्नौज, मई 17 -- कन्नौज, संवाददाता। साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले फर्जी नाम-पते के सिम जारी करने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में कन्नौज के एक किराना स्टोर संचालक की संलिप्तता भी पाई गई है। शुक्रवार को शहर के मकरंद नगर इलाके में सिम बेंचने वाले दुकानदार की तलाश में लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने दबिश दी। सीबीआई ने घर से दुकानदार को उठा लिया और उसे गिरफ्तार कर साथ ले गई। इसके साथ ही टीम ने पूछताछ करते हुए कुछ दस्तावेज खंगाले हैं। बता दें साईबर ठगी के मामलों की पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, बिहार, तमिनाडु, कर्नाटक सहित उत्तर प्रदेश में सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में संबंधित राज्यों के 39 डीलरों के खिलाफ फर्जी सिम बेचने में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में शहर के मकरंदनगर निवासी किराना स्टोर संचालक सत्यम तिवारी भी सीबीआई ...