पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिम कार्ड पोर्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके पास से कुल 51 हजार 740 रूपये, एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, सात स्कैनर,छह स्कैन स्पीकर, 28 स्कैनर छोटा पोस्टर, 15 स्कैनर पोस्टर एवं दो मोबाइल आदि बरामद किया है। आरोपियों की पहचान भागलपुर जिले के लोदीपुर थानान्तर्गत कुशवाहा वाटिका इशाचक निवासी बिट्टू कुमार उसके भाई नीतीश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि झारखंड साइबर सेल की ओर पूर्णिया साइबर थाना को पूर्णिया में सक्रिय एक गिरोह की सूचना दी गई, जो एक डिलेवरी कंपनी के क्यूआर कोड को दुकानों में स्थापित करने के नाम पर लोगों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है। एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने मिली...