पीलीभीत, जनवरी 30 -- बरखेड़ा। गांव में सिम पोर्ट कराने के नाम पर एक युवक से 27 हजार की ठगी कर ली। जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव बेलाडाडी निवासी महेंद्र पाल ने एसपी की आदेश से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चार जनवरी को उसके गांव में एक व्यक्ति सिम पोर्ट करने वाला आया था। कई लोगों ने उस व्यक्ति से सिम पोर्ट भी करवाए थे। हमने भी अपना सिम पोर्ट करने के लिए दिया था। आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसका सिम रख लिया और अपने पास से एक नया सिम दे दिया। नौ जनवरी को सिम चालू होने का उसने हवाला दिया था। नौ जनवरी को सिम नहीं चला तो उस व्यक्ति से वार्ता की। जिस पर उसने जल्दी ही शुरू होने की बात कही। जब 12 जनवरी को माधवपुर स्थित बैंक शाखा में रुपए निकालने गया, तो उसे पता चला कि उसके खाते से किसी ने 27 हजार ...