मुरादाबाद, जून 29 -- बिहार से पंजाब जा रही स्पेशल ट्रेन के बैग में लावारिश मिले नवजात से जुड़े मामले की जांच करने सोमवार को रेलवे पुलिस की टीम बिहार जाएगी। बैग में मिले सिम के संपर्क वाले तीन नंबरों के जरिए पुलिस आरोपी या मामले के सूत्रधार तक पहुंचने का प्रयास करेगी। उधर, जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में मासूम के उछलकूद से चाइल्ड लाइन की टीम रोमांचित है। पिछले सप्ताह के रविवार की रात बिहार से आ रही स्पेशल ट्रेन के बैग में नवजात मिला था। टीटीई ने नवजात के संबंध में रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। उसके बाद रात के एक बजे रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने बच्चे को स्टेशन पर उतारकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन की समन्वयक तबस्सुम ने बताया कि मासूम की सेहत सुधर रही है। नवजात बोतल से दूध पी रहा है। रेलवे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने ब...