मथुरा, अगस्त 12 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विद्युत निगम द्वारा विद्युत पोलों एवं बॉक्सों पर प्लास्टिक की पन्नियां चढ़वाई जा रही हैं। क्षेत्रीय इंजीनियरों द्वारा कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। शहर के विश्राम घाट के बाद कोतवाली रोड क्षेत्र में कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत पोल एवं बॉक्स पर प्लास्टिक की पन्नी चढ़ाई। पन्नी लगाने के बाद इस पर खतरे (डेंजर)का निशान भी लगाया गया। इस मार्ग से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। बिजलीघरों एवं लाइनों पर भी कार्य कराया जा रहा है। दूसरी तरफ विद्युत टीमों ने बकाया वसूली को लेकर काजरौंठ के गढ़ी भीमा पलसों, बलदेव के नवीपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया और बकाया राशि जमा करने की अपील की। बकाएदारों से कहा कि बकाया राशि जमा करें नहीं तो कनेक्शन काट दिया ज...