संभल, नवम्बर 15 -- श्रीकृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस (सिम्स) की प्रतिभाशाली छात्रा प्रगति अग्रवाल ने एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रगति अग्रवाल को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। प्रगति ने बीसीए पाठ्यक्रम में 82.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 500 कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंस्टिट्यूट के वाइस चेयरमैन अभिनव अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2008-11 के प्रथम बैच से ही सिम्स के छात्र लगातार स्वर्ण पदक हासिल करते आ रहे हैं। यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षकों की मेहनत, उत्कृष्ट पुस्तकालय व्यवस्था और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का परिणाम है। उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवा...