सीतापुर, सितम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। खैराबाद के अर्जुनपुर स्थित दीपक इन्फोटेक द्वारा संचालित प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। निरीक्षण में सिम्युलेटर डिस्पले सही नहीं मिली, टेस्ट दिलाए जाने वाले वाहन का टैक्स बकाया मिला जिसे तत्काल जमा कराया गया। साथ ही हैवी वाहनों की यांत्रिक दशा की जानकारी देने वाले ट्रेनर भी गैरहाजिर मिले। एआरटीओ ने सभी खामियां तीन दिनों में सही कराने के आदेश दिए। एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि केंद्र पर आवेदकों को समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके बाद औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ ने स्वयं की मौजूदगी में प्रशिक्षुओं से टेस्ट दिलवाया और उनकी जानकारी की जांच की। उन्होंने आदेश ...