फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव सेक्टर-19 में मेट्रो पिलर के पास शुक्रवार तड़के बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश कोसीकलानिवासी मारूफ (उम्र- 27 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक सिम्मी नाम की किसी लड़की से मिलने के लिए अक्सर इस इलाके में आता रहता था, और बीती रात को भी वह इसी सिलसिले में वहां पहुंचा था। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात की वजह और इसे अंजाम देने वाले आरोपी का फिलहाल पता नहीं चला है और इसके लिए जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मारूफ गुरुवार की शाम चार बजे अपने घर से फरीदाबाद आया था। इस दौरान उसके साथ कोसी का निवासी इमलाक भी था। दोनों रा...