शामली, दिसम्बर 26 -- मेरठ-करनाल हाइवे पर बीती देर रात एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। अब पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मेरठ-करनाल रोड स्थित गांव सिम्भालका के निकट एक कार जली हुई हालत में खडी है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां कार पूरी तरह से आग से खाक हुई मिली। मौके पर कोई व्यक्ति भी नहीं मिला ताकि घटना का पता चल सके। संभावना जताई जा रही है कि देर रात कार में आग लगने के कारण कार सवार लोग वहां से चले गए। पुलिस अब कार की जांच पडताल करते हुए उसके सवारों के बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...