पीलीभीत, मई 4 -- बिलसंडा, संवाददाता। सिम्बुआ गांव के बाद करेली थानाक्षेत्र के बमरोली गांव में हिन्दू युवक के घर के पास दूसरे समुदाय से जुड़ा चबूतरेनुमा पक्का निर्माण मिला है। लगातार दूसरे दिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया ईकाइयां सतर्क हो गई हैं। बमरोली में मिले निर्माण को भी हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला, जिला संयोजक शोभित शर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के सामने आरोपित ने स्वयं हटा दिया। जिलाध्यक्ष गौरव ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बमरोली में अरुण मौर्या के घर पर चबूतरेनुमा दूसरे समुदाय का निर्माण कराया गया है जोकि गलत है। आसपास के समाज को समस्या न पैदा हो, इससे पहले इसका निरस्तारण कराया जाए। जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने आरोपित युवक से कहा कि गांव में कोई परिवार दूसर...