बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता डीएम व एसपी ने मंगलवार को सिमौनी मेले की तैयारियों को अधिकारियों के साथ बैठक की और मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों को मेले की तैयारियां समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जे.रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने 15 से 17 दिसंबर तक होने वाले सिमौनी मेले को लेकर मंथन किया। डीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि मौनी धाम आश्रम से सड़क चौड़ीकरण एवं पुलिया की मरम्मत का कार्य जल्द कराएं। जमुआ-तिंदवारी सड़क तत्काल ठीक कराएं। मेला स्थल में शौचालय, टूरिज्म परिसर की व्यवस्था तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने, पेयजल को पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने, झाड़ियों की कटाई तथा मेला क्षेत्र व परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। मेला अवधि में नियमित विद्युत आपूर्ति करने, मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था ...