बांदा, दिसम्बर 17 -- बबेरू, संवाददाता। सिमौनी के मौनी बाबा धाम में भंडारे एवं मेले के अंतिम दिन सुबह साधु-संतों को प्रसाद ग्रहण करा कर उन्हें कंबल, अचला देकर विदाई दी गई। इसके बाद सभी 11 काउंटरों में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने का कार्य शुरू हुआ। यह क्रम देर रात तक चलता रहा। दिल्ली आदि राज्यों से आए श्रद्धालु अपने वाहनों से रवाना हुए। तीन दिन में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन व प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को मेला व भंडारे के अंतिम दिन सुबह साधु-संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर कंबल और अचला देकर विदाई दी गई। देर रात तक प्रसाद में पूड़ी, सब्जी, मालपुआ जलेबी का वितरण किया गया। सभी 11 काउंटरों में कार्यकर्ता व व्यवस्थापक लगे रहे। बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रही। भारी संख्या मे प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा। 78 सीसीटीवी कैमरों से निगरा...