बांदा, दिसम्बर 16 -- बबेरू संवाददाता। ऐतिहासिक सिमौनी मेला के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पहुंचकर मौनीधाम आश्रम में पहुंचकर स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। स्वामी जी को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा स्वामी जी के पद चिन्हों में चलकर इस गौरवपूर्ण भंडारे व मेला के दायित्व को निभाएं। वहीं पूरे दिन पंगतों में बैठकर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरे दिन करीब तीन लाख लोगों ने पहुंच दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को सिमौनी के मौनीबाबाधाम में मेला व भंडारे में लोगों का जमावड़ा रहा। जहां तक नजर जाती लोगों का हुजूम ही दिखाई देता। सभी रामधुन करते मौनीबाबा के जयकारे लगाते रहे। 11 काउंटरों में पांच महिला व पांच पुरुष, एक प्रशासन के वीआईपी पंडालों में प्रसाद वितरण की व्यवस्था रही। कार्यकर्ताओं न...