बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में स्वामी अवधूत महाराज के सानिध्य में मौनीबाबाधाम में प्रति वर्ष राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी आयोजित होती है। प्रबंधन टीम के सदस्यों ने बताया कि भंडारे की तैयारियां अंतिम चरण में है। भंडारे में प्रसाद वितरण के लिए पंडाल की सफाई कर दी गयी है। मेला प्रदर्शनी को विभिन्न सरकारी विभागों सहित व्यक्तिगत दुकानों के पंडाल लगना शुरू हो गए हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 15 से 17 दिसंबर को पौराणिक स्थल मौनीबाबा में आयोजन की तैयारियों में तेजी है। महोत्सव में हस्तशिल्प मेला वस्त्र मंत्रालय, खादी ग्रामोद्योग, खादी बोर्ड, हैंडलूम, कोलकाता का जूट उद्योग देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध प्रोजेक्ट की दुकानें लग रही हैं। प्रसाद वितरण को 11 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें एक साथ 11 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। य...