अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- रानीखेत। तहसील के दूरस्थ गांव सिमोली में रामलीला मंचन की जबरदस्त धूम मची हुई है। रामलीला के आठवें दिन अंगद-रावण संवाद ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस संवाद में विजेन्द्र सिंह बिष्ट ने अंगद की भूमिका निभाई, जबकि नारायण सिंह बिष्ट ने रावण के दमदार अभिनय से मंच पर जान डाल दी।आसपास के लगभग 18 से 20 गांवों से लोग रामलीला देखने सिमोली पहुंचते हैं। अंगद - रावण संवाद के शानदार अभिनय के कारण दर्शक देर रात तक मंचन का आनंद लेते रहे। वहीं बालिकाओं ने सखियों की भूमिका में मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...