विकासनगर, मई 18 -- हिमाचल प्रदेश ठाणा गांव में संपन्न हुए खुशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कालसी ब्लॉक के सिमोग गांव की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। सेमिफाइनल मुकाबले में सिमोग और हिमाचल प्रदेश के डांडा की टीम आमने सामने थी। डांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमोग की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसके शुरुआती तीन बल्लेबाज बिना खाते खोले ही आउट हो गए। उसके बाद दो भाइयों की जोड़ी करन वर्मा और अंकित वर्मा ने मोर्चा संभाला। अंकित ने 16 गेंदो पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया। फाइनल मुकाबले में सिमोग ने विपक्षी टीम को 60 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश के नाया गांव की टीम 55 रन ही बना पाई। सिमो...