धनबाद, मई 31 -- सिजुआ। कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कस एशोसिएशन (सिमेवा) के पूर्व बीसीसीएल जोन के अध्यक्ष व बर्त्तमान में केन्द्रीय कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश शर्मा की नागपुर में निधन होने की सूचना पर सिजुआ व कतरास क्षेत्र के समर्थकों में दुःख ब्याप्त है। सुरेश शर्मा की निधन शुक्रवार को नागपुर में हुई थी। जिनका दाह संस्कार वाराणसी में किया गया है। शनिवार को सिमेवा के समर्थको ने मोदीडीह व वेस्ट मोदीडीह में अलग अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर शोक ब्यक्त करने व शोक सभा मे सिमेवा के महामंत्री सुरेंद्र सिंह, आदित्यनाथ झा, मजहर अंसारी, अमरेश चौधरी, चंदन महतो, मो सबीर, मो इमातियाज, रामलाल भुईया, नवीन कुमार सिन्हा, अहमद अंसारी, अशोक कुमार अर्जुन भुईया, सुनील सिंह,पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी...