अयोध्या, फरवरी 21 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में 'सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. संदीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संचार व इंटरनेट के विकास से अवगत करते हुए वन-जी तकनीक से लेकर फाइव-जी तकनीक तक में हो रहे बदलावों से परिचित कराया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच भविष्य में सिक्स-जी की आवश्यकता व उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने संचार प्रणाली में हो रहे क्रमित विकास में सिमुलेशन तकनीक के महत्व व उपयोगिता से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलाजी लखनऊ के प्रो. राजीव कुमार सिंह ने मोबाईल फोन के टावरों से हो रहे विद्युत चुंबकीय विकिरण के आंकलन, उनक...