देवघर, सितम्बर 12 -- जसीडीह। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक आधार पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सिमुलतला स्टेशन पर छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। इस निर्णय से सिमुलतला और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को हावड़ा, काठगोदाम, कोलकाता, सीतामढ़ी और दरभंगा जैसे प्रमुख शहरों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे के अनुसार, इस सुविधा से छात्रों, व्यापारियों, कार्यालय जाने वालों और आम यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही परिवारों को यात्रा के अधिक विकल्प भी उपलब्ध होंगे। सिमुलतला के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए इस फैसले से स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इन ठहरावों से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि सिमुलतला क्षेत्र को पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से भी ...