देवघर, जुलाई 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर सिमुलतल्ला स्टेशन के समीप शुक्रवार को मेमू ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आने से रेल परिचालन करीब सवा घंटे तक प्रभावित रहा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, देवघर-पटना मेमू सवारी गाड़ी संख्या- 63209 जब लाहावन स्टेशन से खुली, तभी इंजन के पहिए से तेज आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही चालक ने सतर्कता व सूझबूझ दिखाते हुए धीरे-धीरे ट्रेन को सिमुलतला स्टेशन तक पहुंचाया। उसके बाद स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर सिमुलतला स्टेशन से झाझा स्थित टीएक्सआर विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर टीएक्सआर विभाग की तकनीकी टीम आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस से तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन की खराबी को ठीक कर झाझा के लिए रवाना किया। इस दौरा...