जमुई, अक्टूबर 6 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झाझा विधानसभा के सिमुलतला इलाके में दो महत्वपूर्ण सड़क और फूल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़क निर्माण कार्य का टेंडर नवादा के कुमार कंस्ट्रक्शन को मिला है। दोनों पुल की निविदा भी जल्द ही फाइनल हो जाएगी। अक्टूबर महीने में चारों योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उक्त जानकारी झाझा के विधायक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने दी। उन्होंने कहा कि इन चारों योजनाएं का लाभ क्षेत्र के हजारों लोगों को मिलेगा। आवागमन किसी समस्या दूर होने से उन क्षेत्र में विकास का रफ्तार और भी तेज होगा। 5 करोड़ की लागत से चारों योजनाओं का कार्य पूरा होगा। विधायक श्री रावत ने कहा कि टेलबा बाजार से चरैया और गोदैया से दमगीतीर जाने में काफी परेशानी होती है। दोनों मार्ग पर करीब 55...