जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। इसके लिए शहर के कन्य मध्य विद्यालय होरिलगंज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से हुई। सिमलतला विद्यालय में कक्षा छह (सत्र 2026-2027) में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 118 को शामिल होना था, जिसमें 89 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तथा 29 छात्र अनुपस्थित रहे। एक भी छात्र निष्कासित नहीं किया गया है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह निर्देश दिया गया कि था कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दें एवं किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा ...