जमुई, नवम्बर 11 -- सिमुलतला । निज संवाददाता झाझा विधानसभा के सिमुलतला थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल 32 मतदान केंद्रों पर मतदाता तय समय से मतदान केंद्र में कतारबद्ध होकर अपना - अपना मतों का दान किया। चुनाव समय सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे संपन्न हो गया। मालूम हो कि मतदान केंद्र संख्या 382 से प्रारंभ कर मतदान केंद्र संख्या 413 तक सिमुलतला क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र है। सिमुलतला क्षेत्र में कुल 68 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की बात स्थानीय प्रशासन के द्वारा कही जा रही है। मतदान में महिलाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। वे चुनाव प्रारंभ से ही कतार में खड़े होकर मतदान में भाग लिया। वहीं प्रवासी श्रमिकों की भी भारी भीड़ मतदान में भाग लेने के लिए दूसरे प्रदेशों से अपना घर लौटे। इस लेकर रेलवे स्टेशन में...