जमुई, जुलाई 7 -- सिमुलतला। निज संवाददाता मुहर्रम के अवसर पर रविवार को पूरे सिमुलतला क्षेत्र से कुल 28 दरगाह से भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल मुसलमान भाइयों ने पारंपरिक हथियार लाठी, डंडा व तलवार बाजी किया। जुलूस में बूढे़ बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। बूढ़े, युवाओं व बच्चे भी लाठीबाजी खेल में एक से बढ़कर एक खेल व जौहर दिखाने का दौर चल रहा था। युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक खेल और अपना करतब दिखाया। जुलूस क्षेत्र के बथनावरण, गोदैया, कनौदी, पुरनकाडीह, सलैया, खुरंडा, ढोढरी, टेलवा, बरौंधा सहित कुल 28 गांव की दरगाह से तजिया जुलूस निकाला गया। बथनावरण, गोदैया का तजिया सिमुलतला रेलवे स्टेशन में न्यू फैशन क्लब बथनावरण के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिया। खेल के दौरान ही खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्र गीत गाते हुए तिरंगा को सला...