जमुई, नवम्बर 23 -- झाझा, नगर संवाददाता। सिमुलतला आवासीय विद्यालय सिमुलतला, जमुई में पठन-पाठन के कार्य के लिए प्रति नियोजन हेतु इच्छुक शिक्षक शिक्षिका 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय जमुई में उपस्थित होकर आवेदन करेंगे। जमुई के डीईओ दयाशंकर ने कार्यालय-आदेश में लिखा है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय सिमुलतला, जमुई बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। विशेष कार्य पदाधिकारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के पत्रांक-63, दिनांक-15.11.2025 के द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में विषयों अंग्रेजी-1, गणित-2, हिन्दी-2, रसायन विज्ञान-1, इतिहास 1 एवं विज्ञान-1 शिक्षक प्रतिनियोजन करने का अनुरोध किया गया है। इस हेतु जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिका को सूचित किया है कि वैसे शिक्षक/शिक्षिका जो सिमुलतला आवासीय विद्यालय सि...