बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में 600 बालक व 600 बालिका हुए चयनित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में होंगे शामिल बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 31 अक्टूबर को हुई प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा सात जनवरी को ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली दस से साढ़े बारह तो दूसरी पाली की परीक्षा डेढ़ बजे से चार बजे तक ली जाएगी। पहली पाली में 100 अंकों का गणित व 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता और द्वितीय पाली में 40-40 अंकों की हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान व 30 अंकों की सामाजिक विज्ञान की लिखित परीक्षा ली जाएगी। बालकों के लिए परीक्षा केन्द्र पटना के शहीद राजेन्द्र प...