पटना, जुलाई 6 -- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है। biharsimultala.com पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है। नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। विद्यालय में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से 103 सीटें वर्तमान में रिक्त हैं। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। नामांकन विभिन्न विषयों (जैसे विज्ञान, वाणिज्य) और सरकारी आरक्षण नियमों के अनुसार होगा। सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये निर्धारित है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 760 रुपये निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्...