पटना, जनवरी 8 -- बीपीएससी ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य पदों पर नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन को रद्द कर दिया है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित अधियाचना वापस लिये जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन संख्या 30/2024 के तहत सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में प्राचार्य और उप-प्राचार्य के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन भी प्राप्त किये गये थे। हालांकि, विभागीय पत्र के माध्यम से अधियाचना वापस लिये जाने के बाद अब उक्त विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया है। बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे इस संबंध में किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थि...