गया, जनवरी 11 -- सिमुआरा पैक्स कार्यालय सह जमा वृद्धि योजना केंद्र को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। स्प्रे मशीन, पॉस मशीन, डीवीआर, रजिस्टर आदि चोरी की गई है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। खोजी कुत्ता की मदद से चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार को पैक्स के कार्यालय का ताला टूटा हुआ होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद जांच पड़ताल की गई तो कई सामान गायब मिले। घटना की सूचना तत्काल टिकारी थाना की पुलिस को दी गई। टिकारी थाना के एसएचओ चंद्रशेखर कुमार दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की। पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कार्यालय के विभिन्न जगहों पर लगे आठ ताला को चोरों ने तोड़ कर घटना को अंजाम दिया। प्रथम दृष्टया कार्यालय से पांच स्प्र...