बागेश्वर, जुलाई 8 -- राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिमार मजकोट दूसरे स्कूल में विलय होने की सुगबुगाहट पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वकताओं ने कहा कि विलय के बाद बच्चों के स्कूल की दूरी 11 किमी बढ़ जाएगी। जल्द निर्णय वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मजकोट के ग्रामीण मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राउमावि सिमार मजकोट विगत कई सालों से बच्चों को शिक्षा दे रहा है। मजकोट सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, क्षेत्र की उपेक्षा कतई सहन नहीं की जाएगी, लेकिन उन्हें पता चला है कि शिक्षा विभाग क्लस्टर शिक्षा के नाम पर इस विद्यालय का विलय राजबीय इंटर कॉलेज छत्यानी में करने जा रहा है...