गिरडीह, अक्टूबर 11 -- झारखंडधाम,प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के गांधी चौक तारा से झारखंड धाम को जोड़ने वाले सिमानी नदी पर बना पुल इन दिनों पूरी तरह जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। पुल की सतह पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, वहीं लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं, जिससे रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में पुल के धंसने और दुर्घटना होने का भय बना रहता है। यह पुल न केवल झारखंड धाम बल्कि आसपास के दर्जनाधिक गांवों को भी जोड़ता है। हर दिन सैकड़ों की संख्या राहगीर, श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। पुल की जर्जर हालत किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 2 सालों से इस पुल की स्थिति खराब है लेकिन सुधार का कोई नामों निशान भी नहीं है कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठ...