आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में सोमवार को भूमिहीन और सीमांत किसानों में नि:शुल्क सब्जी किट का वितरण किया गया। अनुसूचित जाति उप योजनान्तर्गत किसान चौपाल लगाकर किचन गार्डन के संबंध में जनकारी दी गई। सब्जी पैकेट के अंतर्गत भिंडी, मूली, लौकी, पालक, मिर्च, टमाटर एवं लोबिया सहित कुल 10 सब्जियों का बीज दिया गया। जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों को एकत्र करने में सहयोग किये। खानपुर गांव में किसान चौपाल लगाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि सब्जी के साथ में यदि दूध और का प्रयोग किया जाए तो स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...