चमोली, जून 15 -- सिमली में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई। सिमली, मज्याड़ी, राडखी, डिम्मर और बणगांव आदि गांवों के ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सर्किल रेट पर भूमि देने की बात कही। निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के समस्त समाजसेवियों और राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र डिमरी, बीरेंद्र लडोला, डॉ. कमलेश कुंवर, इंद्र सिंह, टीका प्रसाद, राजेंद्र सिंह, नवदीप डिमरी, मनोज डिमरी, हर्षपति डिमरी, नंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, सभासद मनोज पुंडीर, रीना रावत, कमला रतूड़ी, सीमा देवी, भजन सिंह, अरुण प्रसाद, रामेश्वर डिमरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...