चमोली, मार्च 4 -- नालिया बंद होने से सिमली में दुकानदारों और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। बीरेंद्र कुमार और गोपी डिमरी ने बताया कि एफसीआई गोदाम से पैट्रोल पंप तक नालियां चोक होने से कई पानी च कीचड़ सड़क पर बह रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चे व बुजुर्ग लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। रात को वाहन चालकों को इन नालियों की गहराई का पता नहीं चल रहा है और उनके वाहन फंस जा रहे है। वहीं, लोगों को इन नालियों में गिरने का खतरा बना हुआ है और इससे गंदी बदबू का आना भी काम बात हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...