चमोली, जून 3 -- चंडिका देवी के दर्शन को पहुंच रहे भक्तजन कर्णप्रयाग, संवाददाता सिमली के ब्रह्मतोली में आयोजित चंडिका देवी बनेथा महोत्सव में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने देवी के दर्शन किए। सिमली क्षेत्र देवी के जयकारों से भक्तिमय बना है। मंगलवार सुबह से ही पूजा-अर्चना की जा रही है। दर्शन के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजनों की भारी भीड़ देखने को मिली रही है। दिल्ली, देहरादून, श्रीनगर, नोएडा आदि शहरों से श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। मंदिर में कर्णप्रयाग, सिमली, सेनू, सुंदरगांव, जाख, कोली, पुडियाणी, गैरोली, नौटी, आदिबदरी, गैरसैंण व पिंडरघाटी क्षेत्र से भक्तजनों ने सिमली पहुंचकर देवनृत्य देखा और चंडिका देवी के जयकारे लगाए। मंदिर में ढोल दमाऊं की थाप पर देवताओं ने अवतरित होकर भक्तों को धनधान्य का आशीर्वाद दिया।...