चमोली, जून 16 -- सिमली बेस संघर्ष समिति की सोमवार को कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में सिमली अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की है। सिमली अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद सृजित करने, स्थाई लैब की सुविधा देने और मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई गई। सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि समिति का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर उनको मांगों के बारे में अवगत कराएगा। कहा कि सिमली अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का लाभ देने, डीडीओ कोड खोलने, पैथौलौजी की व्यवस्था, फिजिशियन की तैनाती की जाए। डॉ. कमलेश कुंवर ने कहा कि सिमली में डॉक्टरों की कमी से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। समति के संरक्षक महेश डिमरी, अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कमलेश कुंवर, एसएस बहुगुणा, नरेश खंडूड़ी, समीर रावत आदि थे।

हिंदी ...