नैनीताल, जुलाई 15 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा से हरिद्वार के लिए मंगलवार को 11वीं पैदल कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। लोगों ने कांवड़ यात्रियों को तिलक लगाकर रवाना किया। यात्रा में 19 सदस्यों के दल हरिद्वार तक पैदल यात्रा करेगा। कांवड़ यात्री विनोद जलाल ने बताया कि उनके गांव से पिछले 11 वर्षों से पैदल कांवड़ यात्रा की जा रही है। इस वर्ष भी 19 लोगों के साथ कावड़ यात्रा शुरू की गई है। 22 जुलाई को यात्रा हरिद्वार से गंगाजल लेकर सिमलखा गांव पहुंचेगी। 23 जुलाई को सिमलखा महादेव मन्दिर में जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में विनोद जलाल, दलीप सिंह, मुकेश सिंह, वीरू भोले, पूरन सिंह, हरेंद्र सिंह, कन्नू सिंह, महेश सिंह, राम सिंह, पंकज, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, शंकर सिंह, लाल सिंह, गोधन सिंह, कैलाश सिंह, जगत सिंह, रवि सिंह शामिल हैं।

हिंदी ...